माहेश्वरी महिला संगठन ने आयोजित किया दो दिवसीय सावन तीज मेला
- Post By Admin on Aug 01 2024

मुजफ्फरपुर: माहेश्वरी महिला संगठन ने स्थानीय तिलक मैदान रोड स्थित फूड प्लाजा के प्रथम तल्ले पर दो दिवसीय सावन तीज मेला आयोजित किया। इस मेले में महिलाओं ने 24 स्टॉल लगाए, जिनमें विभिन्न प्रकार के सामान उपलब्ध थे।
मेले का उद्घाटन माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुनील जी मूंदड़ा, सचिव किशन जी डागा, मनोज जी डागा, पूर्व अध्यक्ष सतनारायण जी चांडक, महावीर जी लड्ढा और ललित जी बिरडला ने किया। मेले में कुर्ती, सूरत की डायमंड ज्वेलरी, पर्दे, राखी, भागलपुरी साड़ी, और लड्डू गोपाल की ड्रेस जैसे स्टॉल प्रमुख आकर्षण रहे।
विशेष रूप से माहेश्वरी महिला संगठन की सदस्यों द्वारा निर्मित सातुड़ी तीज की मिठाइयां मेले का मुख्य आकर्षण रहीं।
उद्घाटन समारोह में महर्षि मेल संगठन की पूरी टीम, जिसमें अध्यक्ष राजश्री डागा, सचिन हेमा चांडक, बिहार झारखंड कोषाध्यक्ष राज चांडक, मीडिया प्रभारी सुनीता मुंद्रा और उनकी टीम शामिल थीं, ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेले का उद्घाटन उपमेयर मोनालिसा द्वारा किया गया।