महात्मा गांधी जयंती मनाई गई, जनहित अभियान ने समाजवाद के मूल्यों को दोहराया

  • Post By Admin on Oct 02 2025
महात्मा गांधी जयंती मनाई गई, जनहित अभियान ने समाजवाद के मूल्यों को दोहराया

मुजफ्फरपुर : सहबाजपुर पंचायत अंतर्गत राघोपुर गांव स्थित लोहिया निवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर बिहार प्रभारी जनहित अभियान दीप नारायण यादव ने की, जबकि संचालन गुडेश गुप्ता ने किया।

इस मौके पर हरिश्चंद्र प्रसाद यादव उर्फ लोहिया के लोग ने कहा कि “सत्य, अहिंसा और प्रकृति सेवा ही असली समाजवाद है।” कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दीप नारायण यादव ने आरोप लगाया कि “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने से भाजपा वाले आज भी नहीं चूक रहे हैं, मीनापुर की घटना इसका मौजूदा उदाहरण है।”

वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी बीके रंजन यादव ने कहा कि “देश में समाजवाद मृतप्राय स्थिति में है, ऐसे में गांधी और लोहिया के विचारों को तिरहुत की धरती से पुनः स्थापित करने के लिए टीम जनहित अभियान ने कमर कस ली है।” कार्यक्रम में अनिल कुमार, संतोष कुमार, केदार प्रसाद, शंकर यादव, मनोज कुमार, आलोक कुमार, विनय कुमार, अभिजीत कुमार, राजकुमार सहित दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।