महाकुंभ खत्म, लेकिन संगम तट पर अब भी अपनों की तलाश में भटक रहे श्रद्धालु
- Post By Admin on Feb 28 2025

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 के खत्म होने के बाद भी लोग संगम तट पर अपनों की तलाश कर रहे है। कई लोग अपने बिछड़े परिजनों की तलाश में खोया-पाया केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं, तो कुछ परिजन शिविर में कुछ डेरा डाले हुए हैं। रायपुर छत्तीसगढ़ के 61 वर्षीय बृजलाल चौहान पत्नी की तलाश में दो दिन से भूल-भटके शिविर में हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अरैल घाट पर स्नान किया। बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद रेलवे स्टेशन जा रहे थे कि उनकी पत्नी जंगी देवी बिछड़ गई।
मुजफ्फरपुर धरकरी बिहार के कपलेश्वर साहनी अपने साढू हरिन्द्र साहनी के साथ केंद्र पर अपनी सास कृष्णा देवी को खोजते दिखाई दिए। उन्होंने खोया पाया केंद्र पर भी रजिस्ट्रेशन करवाया। नेपाल के बांके जिला के मनोज थारू अपने पिता जगजन्नन थारू को खोजने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को वह गांव से एक टोली के साथ संगम स्नान को आए थे। वहीं सप्तरी नेपाल के सीताराम शाह 55 वर्षीय पत्नी बिंदी की तलाश में केंद्र पर मायूस दिखाई दिए।