मधुआहा पेट्रोल पंप लूट कांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद
- Post By Admin on Jan 11 2025
.jpg)
मोतिहारी : जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में बीते 2 जनवरी को हुई मधुआहा पेट्रोल पंप लूट कांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से दो देशी कट्टे और लूट के समय पहने गए जैकेट व मफलर भी बरामद हुए हैं।
बीते 2 जनवरी को संध्या 07:30 बजे राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित मधुआहा पेट्रोल पंप के काउंटर से दो अपराधियों ने हथियार के बल पर ₹23,800 की लूट की थी। लूट के बाद अपराधी फरार हो गए थे। जिससे पंप के कर्मचारियों और मालिक में हड़कंप मच गया। इसके बाद, राजेपुर थाना में कांड संख्या 04/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकड़ीदयाल के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया। एसआईटी SIT ने सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया और अपराधियों के हुलिए को चिन्हित किया। जिसमें उनके द्वारा पहने गए जैकेट और मफलर की पहचान की गई। इसके बाद, पुलिस ने तकनीकी जांच और मुखबिर की मदद से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल किए गए दो देशी कट्टे, जैकेट और मफलर भी बरामद हुए हैं। पुलिस अब अपराधियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनका किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क से तो कोई संबंध नहीं है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जिले के रौशन कुमार (पिता – जयचंद राय), निवासी फाजिलपुर, थाना – राजेपुर और अभिषेक कुमार (पिता – ललन राय), निवासी फाजिलपुर, थाना – राजेपुर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा बरामद सामग्री में दो देशी कट्टे, लूट के समय पहना गया जैकेट और लूट के समय पहना गया मफलर शामिल हैं।
इस छापेमारी में दुर्गा शक्ति, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकड़ीदयाल, पु०अ०नि० मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, राजेपुर, पु०अ०नि० सानू गौरव, थानाध्यक्ष, फेनहारा, पु०अ०नि० राजीव रंजन, थानाध्यक्ष, गड़हिया ओ.पी., पु०अ०नि० अभिषेक, अपर थानाध्यक्ष, राजेपुर, पु०अ०नि० चंदन कुमार, राजेपुर थाना, सिपाही 519 अभिजीत कुमार, रिजर्व गार्ड, राजेपुर थाना, सिपाही 1232 अमरजीत कुमार, रिजर्व गार्ड, राजेपुर थाना और बी0एम0पी0 म0स0 645 सिवानी कुमारी, राजेपुर थाना शामिल थे।