लोक पंच समर कैंप का समापन, बाल विवाह पर नाटक और लघु फिल्म बनी आकर्षण का केंद्र
- Post By Admin on Jun 28 2024

पटना : लोक पंच द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का 28 जून 2024 को समापन हुआ। इस कैंप में बच्चों ने अभिनय, बॉडी लैंग्वेज, डायलॉग डिलीवरी और थिएटर से संबंधित विभिन्न कौशल सीखे। मनीष महिवाल के संरक्षण में बच्चों ने बाल विवाह पर आधारित एक लघु नाटक तैयार किया, जिसमें उन्होंने दस दिनों की कड़ी मेहनत के बाद अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया।
कैंप में बच्चों ने एक लघु फिल्म भी बनाई, जिसका लेखन और निर्देशन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, कोलकाता की छात्रा रितिका ने किया। इस शॉर्ट फिल्म को जल्द ही लोक पंच और मनीष महिवाल के सभी सोशल साइट्स पर पोस्ट किया जाएगा।
समापन समारोह में लोक पंच के उपाध्यक्ष कुमार रोहित और संस्थापक सदस्य संजय सिन्हा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम में महिमा शर्मा, देवयांक, मोहित राज, आदित्य भारद्वाज, हर्ष आनंद, नियति कुमारी, रितिका, रत्नेश, बासु, प्रिया आदि बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन पर लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल ने कार्यक्रम में शामिल बच्चों, उनके अभिभावकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।