लोक पंच द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया कपड़ा वितरण

  • Post By Admin on Jan 19 2023
लोक पंच द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया कपड़ा वितरण

पटना : लोक पंच द्वारा जरूरतमंदों के बीच कपड़ा वितरण लगातार जारी है। 
ये सारा कार्य लोक पंच के सहयोग से "राहत मंच" द्वारा किया जा रहा है। 
राहत मंच का नामकरण देश के विशिष्ट रंगनिदेशक सतीश आनंद ने किया था।

राहत मंच का उद्देश्य लोगों से उनके द्वारा अब उपयोग में नहीं लाए जाने वाले,  छोटे या पुराने कपड़े का संचयन कर गरीब- गुरबों या असहाय जनों को कपड़ा वितरित करने के साथ- साथ अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण करना भी है। इन दिनों कपड़ा वितरण का कार्य ग्रामीण क्षेत्र एवं पटना के बुद्ध मूर्ति, सालिमपुर अहरा, कलेक्ट्रेट घाट, अदालत घाट, गांधी मैदान के इर्द-गिर्द झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। 

कपड़ा वितरण के दौरान फिल्म निर्देशक संजय कुमार सिन्हा का सहयोग लगातार मिलता रहा है। लोक पंच के अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने बताया कि ये कार्यक्रम लगातार आगे भी चलता रहेगा। कपड़ा वितरण के इस पावन कार्य में देवेंद्र चौबे, कृष्णा देव, अभिषेक राज, राम प्रवेश, नीरु कुमारी एवं लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल उपस्थित रहें।