नशा मुक्ति दिवस पर बिहार सरकार के कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग आयोजन

  • Post By Admin on Nov 27 2024
नशा मुक्ति दिवस पर बिहार सरकार के कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग आयोजन

सीतामढ़ी : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा पटना में आयोजित मंत्री, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग रत्नेश सदा के कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग मंगलवार को स्थानीय परिचर्चा भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं और महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी रिची पांडेय, उत्पाद अधीक्षक, डीपीआरओ, डीपीएम जीविका सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। पटना में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण परिचर्चा भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिसे वहां मौजूद सभी पदाधिकारियों ने देखा और कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस अवसर पर नशा मुक्ति से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित पेंटिंग, निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। ये छात्र-छात्राएं नशा मुक्ति के संदेश को फैलाने के लिए प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थे।

जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी को नशा मुक्ति अभियान के महत्व और इसके सामाजिक प्रभाव पर भी संबोधित किया। साथ ही नशा मुक्त समाज के निर्माण में सभी से सक्रिय भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम के इस वेबकास्टिंग आयोजन ने नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई और सीतामढ़ी जिले में इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का एक प्रभावी माध्यम साबित हुआ।