कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र

  • Post By Admin on Aug 10 2024
कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र

मुजफ्फरपुर : जिले के जनहित मंच ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक पर चिंता व्यक्त की है। मंच ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों की संख्या में खतरनाक बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम नागरिक, विशेष रूप से बच्चे और बुजुर्ग, नियमित रूप से इन कुत्तों के हमलों का शिकार हो रहे हैं। मंच ने बताया कि आए दिन इन हमलों की खबरें अखबारों में प्रकाशित होती रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद राज्य स्तर पर कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने और उन्हें एंटी-रैबीज वैक्सीन देने के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं बनाई गई है।

जनहित मंच ने अंग्रेजी दैनिक में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें बताया गया है कि पिछले वर्ष देशभर में 30.4 लाख लोग आवारा कुत्तों के हमलों का शिकार हुए, जिनमें से 286 लोगों की मृत्यु हो गई। मंच ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा मोहल्ले में कुछ वर्ष पूर्व एक बच्ची की आवारा कुत्तों के हमले से मृत्यु हो चुकी है।

मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जनहित मंच ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि बिहारवासियों को आवारा कुत्तों के आतंक से बचाने के लिए एक ठोस नीति बनाई जाए। इस नीति में आवारा कुत्तों के बंध्याकरण और एंटी-रैबीज वैक्सीन देने जैसे कदमों को शामिल किया जाना चाहिए ताकि बिहार के नागरिकों को इन जानलेवा हमलों से सुरक्षित रखा जा सके।