वैशाली में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान का आयोजन
- Post By Admin on Feb 10 2025

हाजीपुर : ऐतिहासिक वैशाली की धरती पर ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान के तहत ‘नमस्ते बिहार: पंचम बृहत जनसंवाद’ का आयोजन किया गया, जहां हजारों लोगों ने जाति, संप्रदाय, लिंगभेद और विचारधाराओं से ऊपर उठकर 2047 तक विकसित बिहार बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने वैशाली के उत्थान और पतन की कहानी को बिहार के वर्तमान हालात से जोड़ते हुए कहा कि इतिहास से सीख लेकर हमें बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने बताया कि वैशाली विश्व का पहला गणराज्य था, जिसकी सफलता का आधार अनेकता में एकता था, लेकिन आपसी फूट और षड्यंत्र के कारण इसका पतन हुआ। आज बिहार भी ऐसे ही संकट से गुजर रहा है, जहां कई ‘वस्साकार’ इसे विभाजित करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार का स्वर्णिम भविष्य शिक्षा, समता और उद्यमिता में निहित है। बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टार्टअप्स और उद्यमिता को बढ़ावा देना होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें और युवाओं को बाहर न जाना पड़े।
सभा में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी सुजीत नयन, वैशाली के लाल किशलय किशोर, कीर्ति प्रकाश, अभिषेक आयुष, गजल गायक कुमार सत्यम, नम्रता कुमारी और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
जनसभा में उपस्थित हजारों लोगों ने संकल्प लिया - “मैं बदलूंगा बिहार! मैं करूंगा अपने पूर्वजों की भूमि का पुनरुद्धार!”