सरैया के भूमाफियाओं के विरोध में वाम संगठनों ने की आंदोलन की घोषणा
- Post By Admin on Dec 12 2024
मुजफ्फरपुर : जिले के सरैया में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी अस्पताल की जमीन पर किए गए कब्जे के खिलाफ वाम संगठनों ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) कार्यालय में हुई।
जिसमें जिले के विभिन्न वामपंथी संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया और सरकार तथा प्रशासन की चुप्पी पर गहरी चिंता जताई। वामपंथी नेताओं ने कहा कि यह बेहद चिन्ता का विषय है कि एक सरकारी अस्पताल, जो आम जनता के इलाज के लिए है, उसकी बाउंड्री वॉल और शौचालय को तोड़कर भूमाफिया अपनी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
यह न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग के अधिकारों का हनन भी है। नेताओं ने आरोप लगाया कि इस मामले में प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय रहा है और भूमाफियाओं को किसी भी प्रकार की कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ा है।
बैठक में वाम संगठनों के नेताओं ने आरोप लगाया कि इन भूमाफियाओं को नीतीश सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है, क्योंकि इसमें इस जिले के बड़े भूमाफिया और जदयू के एमएलसी भी शामिल हैं। नेताओं ने कहा कि हालांकि प्रशासन को इस बारे में कई बार सूचित किया गया है लेकिन न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही इन भूमाफियाओं पर कोई अंकुश लगाया गया और वे लगातार सरकारी अस्पताल की जमीन पर निर्माण कार्य करते जा रहे हैं। जिससे स्थिति और खराब हो रही है।
बैठक में यह तय किया गया कि इस गंभीर मुद्दे पर व्यापक संघर्ष छेड़ा जाएगा। वाम संगठनों ने जिला स्तर पर एक मोर्चा बनाने का निर्णय लिया और इसकी रणनीति तैयार करने के लिए जल्द ही एक बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखा। इस बैठक में सभी दलों के जन संगठनों, नेताओं, सामाजिक संगठनों और न्यायप्रिय लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक प्रशासन और सरकार इस मुद्दे पर सख्त कदम नहीं उठाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बैठक में सीपीआई के जिला सचिव रामकिशोर झा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य शंभू शरण ठाकुर, भाकपा माले के जिला सचिव कृष्ण मोहन, सीपीआई (एमएल) न्यू डेमोक्रेसी के रुदल राम, एमसीपीआई (यू) के राज्य सचिव चंद्र मोहन प्रसाद, सीपीआई (एमएल) के उदय चौधरी, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव अर्जुन कुमार, जिला कमेटी सदस्य मोहम्मद इदरीश और काशीनाथ सहनी सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।