जन नायिका सरला श्रीवास की जीवन यात्रा पुस्तक का लोकार्पण, राष्ट्रीय विमर्श में हुई अहम चर्चा
- Post By Admin on Nov 30 2024

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के चंद्रशेखर भवन, मिठनपुरा में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय विमर्श के दौरान जन नायिका सरला श्रीवास की जीवन यात्रा पुस्तक का लोकार्पण किया गया। यह पुस्तक गंगा मुक्ति आंदोलन के संस्थापक और पर्यावरणविद अनिल प्रकाश एवं देशभर से आए हुए विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा विमोचित की गई।
अनिल प्रकाश ने इस अवसर पर सरला श्रीवास के योगदान को याद करते हुए बताया कि उन्होंने अपने कला कौशल जैसे कठपुतली, मांदर, डमरू, झाल करताल, नुक्कड़ नाटक, नृत्य और अभिनय के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य किया। सरला श्रीवास ने लोक चेतना को जागृत करने का जो कार्य किया वह आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि यदि सरला श्रीवास आज जीवित होतीं तो वह गंगा मुक्ति आंदोलन के साथ खड़ी होतीं।
पुस्तक के लेखक संतोष कुमार सिद्धार्थ ने सरला श्रीवास को जन चेतना की नायिका, सांस्कृतिक दूत, शांति दूत और समाजसेवी के रूप में प्रस्तुत करते हुए बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, बिहार सहित कई राज्यों में पद यात्रा, साइकिल यात्रा और जन पत्रकारिता जागरूकता यात्राओं के माध्यम से लोगों को उनके हक और अधिकार के प्रति जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक सुनील सरला ने सरला श्रीवास की योगदान को सराहा और बताया कि यह आयोजन उनके संस्थान के 5वें स्थापना वर्ष पर किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं, लेखकों और जन नायिका सरला श्रीवास के अनुयायियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी , संरक्षक विजय कुमार मिश्रा, रांची से आलका सिंह, रणजीत कुमार मंडल, गौरव कुमार, राजस्थान से वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद एजाज, कृष्णा प्रसाद, सारण से राजा राम सहनी और अन्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं।