शरद यादव का अस्थि कलश आज पहुंचेगा बिहार
- Post By Admin on Feb 04 2023
 
                    
                    पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय शरद यादव का अस्थि कलश आज (शनिवार) दिल्ली से बिहार पहुंचेगा। उनके बेटे शांतनु और बेटी सुभाषिनी अस्थि कलश लेकर आ रहे हैं। एयरपोर्ट पर राजद नेता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अस्थि कलश को रिसीव करेंगे।
अस्थि कलश पटना एयरपोर्ट से सीधा राजद कार्यालय पहुंचेगा। राजद कार्यालय में दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। इसके बाद अस्थि कलश को मधेपुरा रवाना किया जाएगा। अस्थि कलश यात्रा का प्रभारी राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक और अलख निरंजन सिंह उर्फ बीनू यादव को बनाया गया है।
 
                             
    .jpg) 
     
     
     
     
     
    