सीआरपीएफ के शहीद जवान रवि रंजन को दी गई अंतिम विदाई

  • Post By Admin on Feb 17 2025
सीआरपीएफ के शहीद जवान रवि रंजन को दी गई अंतिम विदाई

 

पूर्वी चंपारण : जिले के पहाड़पुर निवासी राजा राम प्रसाद के पुत्र सीआरपीएफ के शहीद जवान रवि रंजन का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। शहीद के शव के पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए मौके पर हजारों लोग पहुंच गये। 

शव के साथ आए सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने अंतिम सलामी दी। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान रवि रंजन की मणिपुर में शहीद होने से पूरे गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र सहित पूर्वी चंपारण जिले के लोग शोकाकुल हैं। 

ई गप्पू राय ने कहा कि शहीद रवि रंजन की शहादत ने उनके परिवार और पूरे समुदाय को शोकसंतप्त कर दिया है। इस कठिन समय में बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने शहीद के परिजनों से फोन पर बात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शहीद रवि रंजन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति जताई।