भूमि सुधार जनसंवाद: उपमुख्यमंत्री ने दिए 15 दिनों में आवेदनों के निष्पादन के निर्देश

  • Post By Admin on Dec 15 2025
भूमि सुधार जनसंवाद: उपमुख्यमंत्री ने दिए 15 दिनों में आवेदनों के निष्पादन के निर्देश

लखीसराय : टाउन हॉल में सोमवार को माननीय उपमुख्यमंत्री सह मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार श्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में “भूमि सुधार जन कल्याण संवाद” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों की भूमि से जुड़ी समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना रहा।

जनसंवाद में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की और परिमार्जन प्लस, दाखिल-खारिज, नामांतरण तथा नामांतरण उपरांत उत्पन्न भूमि विवादों से संबंधित अपने आवेदन प्रस्तुत किए। माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने स्वयं जनसुनवाई करते हुए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान माननीय उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित अंचल अधिकारियों एवं राजस्व कर्मियों से प्रत्येक आवेदन पर विस्तार से चर्चा की और स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्राप्त आवेदनों का निष्पादन 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि से संबंधित मामलों में किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब, लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। भूमि सुधार राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसका सीधा लाभ आम जनता तक पहुंचना चाहिए।

अपने संबोधन में श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार भूमि प्रबंधन प्रणाली को अधिक सरल, डिजिटल और पारदर्शी बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। परिमार्जन प्लस एवं ऑनलाइन दाखिल-खारिज जैसी व्यवस्थाओं से जनता को सुविधा मिली है, लेकिन जहां भी व्यावहारिक समस्याएं सामने आ रही हैं, उनका समाधान प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव श्री सी. के. अनिल (IAS) ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं सुधारात्मक पहलों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि भूमि सुधार जन कल्याण संवाद जैसे कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हैं, जिससे समस्याओं का समाधान अधिक प्रभावी ढंग से संभव हो पाता है।

कार्यक्रम में सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना श्री जय सिंह (IAS) ने भूमि सुधार से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश एवं महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

जिला पदाधिकारी, लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र ने जिले में भूमि मामलों की वर्तमान स्थिति, ऑनलाइन प्रक्रियाओं की प्रगति तथा जनशिकायतों के निस्तारण की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने आश्वस्त किया कि माननीय उपमुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए सभी मामलों का निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पादन किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के जनसंवाद कार्यक्रमों से उन्हें अपनी समस्याएं सीधे शासन-प्रशासन के समक्ष रखने का अवसर मिलता है, जिससे समाधान की प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होती है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री राहुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता सुश्री प्राची कुमारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी सहित सभी संबंधित अंचल अधिकारी, राजस्व पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।