रेड रिबन क्विज में लखीसराय की रितिका और रौशन ने मारी बाजी, राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व
- Post By Admin on Jul 30 2025
.jpg)
लखीसराय : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा आयोजित रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता 2025 के राज्यस्तरीय फाइनल में लखीसराय के दो विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवांवित किया है। प्रतियोगिता में बालिका विद्यापीठ, लखीसराय की कक्षा 8वीं की छात्रा रितिका कौशिक और कक्षा 9वीं के छात्र रौशन कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी।
प्रतियोगिता का राज्यस्तरीय फाइनल 30 जुलाई को पटना स्थित दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान में आयोजित हुआ था, जहां रितिका और रौशन ने तीव्र बुद्धिमत्ता और सामाजिक जागरूकता का परिचय देते हुए सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया। दोनों विजेताओं को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से ₹15,000 की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई।
इससे पहले जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में लखीसराय जिले के 50 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें रितिका और रौशन ने शीर्ष स्थान हासिल कर राज्य फाइनल के लिए चयनित हुए थे।
अब ये दोनों प्रतिभागी 12 सितंबर 2025 को पटना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के रेड रिबन क्विज में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी इस सफलता में जिला एड्स नियंत्रण एवं बचाव इकाई के नोडल प्रभारी डॉ. जीतेन्द्र कुमार लाल की विशेष भूमिका रही। साथ ही बालिका विद्यापीठ के नोडल शिक्षक श्री राजेश कुमार सिंह भी छात्रों के साथ मौजूद रहे।
यह उपलब्धि न सिर्फ लखीसराय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह साबित करती है कि जिले के विद्यार्थी न सिर्फ शैक्षणिक स्तर पर बल्कि सामाजिक जागरूकता अभियानों में भी अग्रणी भूमिका निभाने में सक्षम हैं।