लखीसराय : राजनीतिक दलों के साथ आदर्श आचार संहिता पालन को लेकर बैठक आयोजन

  • Post By Admin on Oct 07 2025
लखीसराय : राजनीतिक दलों के साथ आदर्श आचार संहिता पालन को लेकर बैठक आयोजन

लखीसराय : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के प्रावधानों की जानकारी दी गई और राजनीतिक दलों से इसे कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया। श्री मिश्र ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का अनधिकृत प्रचार, जैसे बैनर, पोस्टर या अन्य सामग्री लगाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। राजनीतिक दलों को अपने बैनर और पोस्टर स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए और यदि किसी अन्य दल की सामग्री हटाने की आवश्यकता हो तो केवल जिला प्रशासन को इसकी सूचना देनी होगी।

सार्वजनिक सभाओं, रैलियों और जुलूसों के आयोजन के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। आयोजन के दौरान यातायात नियमों का पालन और आपत्तिजनक गतिविधियों से बचाव करना सभी दलों की जिम्मेदारी होगी। किसी भी दल या प्रत्याशी का पुतला दहन, विरोध प्रदर्शन या अन्य प्रतिबंधित गतिविधियां निषिद्ध रहेंगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी दलों से अपील की कि वे मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने में सहयोग दें। उन्होंने चेतावनी दी कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री राहुल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।