लखीसराय फ़िल्म महोत्सव 2025 पर देश-विदेश की नज़र, IFFI में हुई विशेष चर्चा

  • Post By Admin on Dec 01 2025
लखीसराय फ़िल्म महोत्सव 2025 पर देश-विदेश की नज़र, IFFI में हुई विशेष चर्चा

लखीसराय : आगामी लखीसराय फ़िल्म महोत्सव 2025 (03–05 दिसंबर) को लेकर जिले में तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। तीन दिवसीय इस आयोजन के प्रति न सिर्फ़ बिहार, बल्कि देश और विदेश में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में संपन्न भारत के अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव, गोवा (IFFI) में भी लखीसराय फ़िल्म महोत्सव की चर्चा विशेष रूप से गूँजती रही।

महोत्सव के निदेशक सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि देशभर के फ़िल्मकार और फ़िल्म प्रेमी इस महोत्सव से जुड़ने के लिए लगातार संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह दर्शाता है कि बिहार, विशेषकर लखीसराय, में सिनेमा और सांस्कृतिक आयोजनों की अपार संभावनाएँ हैं, बस निरंतर प्रयास की आवश्यकता है।”

महोत्सव के संयोजक तथा सिनेयात्रा के सचिव रविराज पटेल ने कहा कि फ़िल्म महोत्सव दर्शकों को वैश्विक कला, संस्कृति, भाषाई विविधता और विभिन्न समाजों की कथाओं से रूबरू कराता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रेरक, संवेदनशील और पुरस्कृत फ़िल्मों का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे दर्शकों को मानवीय कहानियों को समझने का अनूठा अवसर मिलेगा।

यह महोत्सव भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती—जिसे मेधा दिवस के रूप में मनाया जाता है—के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। साथ ही, इस वर्ष देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने का ऐतिहासिक संयोग भी महत्वपूर्ण है। महोत्सव इन महापुरुषों की विरासत और देश की सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान देने का संदेश भी देता है।

लखीसराय फ़िल्म महोत्सव 2025 स्थानीय दर्शकों के साथ-साथ देशभर के सिने-प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है।