लखीसराय : मतगणना केंद्र की तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व पारदर्शिता पर जोर

  • Post By Admin on Oct 29 2025
लखीसराय : मतगणना केंद्र की तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व पारदर्शिता पर जोर

लखीसराय : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर लखीसराय जिले में मतगणना की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सूर्यगढ़ा और लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए वज्रगृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक रणदीप डी (IAS) और सिद्धार्थ दास (IAS) भी उपस्थित रहे।

दोनों विधानसभा क्षेत्रों — सूर्यगढ़ा और लखीसराय — के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीसराय को वज्रगृह सह मतगणना केंद्र के रूप में निर्धारित किया गया है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतगणना स्थल की सभी व्यवस्थाओं का सूक्ष्म परीक्षण किया, जिसमें मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों के आगमन, नियंत्रण इकाई (CU), बैलेट यूनिट (BU), वीवीपैट (VVPAT) और अभिलेखों की सुरक्षा व्यवस्था प्रमुख रही।

इसके अतिरिक्त, पोलिंग कर्मियों के बैठने, सामग्री जमा करने के काउंटर, वाहनों के प्रवेश-निर्गमन मार्ग, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा बलों की तैनाती की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

मतगणना दिवस की तैयारियों के तहत हॉल में टेबलों की संख्या, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं काउंटिंग एजेंटों के बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, बैरिकेडिंग, अग्निशमन यंत्र, विद्युत आपूर्ति और संचार व्यवस्था की भी गहन जांच की गई ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की तकनीकी या सुरक्षा बाधा उत्पन्न न हो।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने संबंधित सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां तय समयसीमा में पूरी की जाएं और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त नीरज कुमार, निर्वाची पदाधिकारी (168 लखीसराय) सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, निर्वाची पदाधिकारी (167 सूर्यगढ़ा) सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।