लखीसराय में खेत–खेत तक जागरूकता की पहल: डीएम ने कृषि प्रचार वाहन को दी हरी झंडी
- Post By Admin on Dec 11 2025
लखीसराय : जिले में कृषि–संबंधित योजनाओं की पहुंच को व्यापक बनाने और किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने फॉर्मर रजिस्ट्री एवं फसल अवशेष प्रबंधन विषयक प्रचार–प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर सभी सात प्रखंडों के लिए रवाना किया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के लाभ, कृषि योजनाओं के डिजिटलीकरण, तथा फसल अवशेष के वैज्ञानिक प्रबंधन के महत्व के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रचार वाहन जिले की प्रत्येक पंचायत तक पहुँचे और किसानों को फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में स्पष्ट जानकारी दे। साथ ही हैप्पी सीडर, रोटावेटर और सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम जैसी वैकल्पिक तकनीकों से कृषि अवशेष प्रबंधन के लाभ भी प्रभावी रूप से समझाए जाएँ।
डीएम मिश्र ने कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री से जुड़ने पर किसानों को सरकारी अनुदान, आधुनिक कृषि उपकरणों तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त होगा। उन्होंने इसे जिले में कृषि क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण और किसानों की आय वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। यह पहल जिले में कृषि जागरूकता को नई गति देने वाली मानी जा रही है।