लखीसराय में उद्योग विकास को नई दिशा, प्रशासन ने स्टार्टअप और उद्यमिता को दिया प्रोत्साहन

  • Post By Admin on Dec 01 2025
लखीसराय में उद्योग विकास को नई दिशा, प्रशासन ने स्टार्टअप और उद्यमिता को दिया प्रोत्साहन

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिले के औद्योगिक विकास, उद्यमिता प्रोत्साहन और रोजगार सृजन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, निजी स्कूल संचालक, बैंकिंग सेक्टर से जुड़े अधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य लखीसराय में उद्योगों के विकास, स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने पर विस्तृत विचार-विमर्श करना रहा।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं—विशेषकर स्टार्टअप, MSME, स्वरोजगार एवं युवा उद्यमिता योजनाओं—की जानकारी को गांव-गांव तक पहुँचाने पर जोर दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि योजनाओं का लाभ तभी व्यापक होगा जब जानकारी युवाओं तक सरल और प्रभावी ढंग से पहुँचे। उन्होंने विभागीय टीमों को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि बच्चों और युवाओं में स्टार्टअप की सोच विकसित करने के लिए सफल स्थानीय उद्यमियों की कहानियों को सामने लाया जाए तथा उनके उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की जाए।

बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों ने जिले में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिनमें—

  • कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा

  • सड़क संपर्कता में सुधार

  • स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग

  • युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराना
    जैसे सुझाव प्रमुख रहे।

डीएम मिथिलेश मिश्र ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिला प्रशासन त्वरित और सार्थक कार्रवाई करेगा।

उन्होंने बताया कि आने वाले डेढ़ महीने में जिले में फ़िल्म फेस्टिवल, युवा महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी, अंतर-विभागीय समीक्षा बैठकें, कृषि विभाग से संबंधित परिचर्चा, तथा Reconnect Lakhisarai कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना, नवाचार को प्रोत्साहित करना और उद्योग जगत की समझ विकसित करना है।

डीएम ने कहा कि उद्योगों के विकास से न केवल जिले की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

बैठक में वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, पीएनबी प्रबंधक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रूपेश कुमार झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, सेंट्रल बैंक की रीजनल हेड अंशु झा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।