कुल्लू : भूस्खलन में एक की मौत, तीन घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
- Post By Admin on Sep 04 2025
.jpg)
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर में गुरुवार को हुए भीषण भूस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोगों को घायलावस्था में मलबे से निकाला गया है। वहीं पांच लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, भारी बारिश के कारण इन्नर अखाड़ा बाजार इलाके के पास तीन मकान मलबे में दब गए। पुलिस अधीक्षक कथिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि घटनास्थल से एक शव बरामद किया गया है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल, कुल्लू में भर्ती कराया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त अश्विनी कुमार और एसडीएम निशांत कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एनडीआरएफ की टीमें लापता लोगों को खोजने के लिए लगातार मलबा खंगाल रही हैं।
इससे पहले, मंडी जिले के सुंदरनगर में भूस्खलन से दो घर ढह गए थे, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में गुरप्रीत सिंह (35), उनकी पत्नी भारती (30), बेटी कीरत (3), शांति देवी (70) और सुरिंदर कौर (56) शामिल हैं।
बुधवार को रामपुर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर भी एक निजी बस पर पत्थर गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए थे। मृतकों में महाराष्ट्र के जलगांव की लक्ष्मी विरानी और एक नेपाली मूल की महिला शामिल थीं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू हादसे पर गहरी संवेदना जताई है। सीएमओ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार में भूस्खलन की खबर दुखद है। एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। तीन लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।"