कुल्लू में सीमेंट से लदा ट्रक गुजरते ही टूटा पुल, NH-305 पर बंद हुई आवाजाही

  • Post By Admin on Apr 12 2025
कुल्लू में सीमेंट से लदा ट्रक गुजरते ही टूटा पुल, NH-305 पर बंद हुई आवाजाही

कुल्लू : जिले के मंगलौर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां एक पुराना पुल उस समय ढह गया जब उस पर से सीमेंट से लदा 10 पहियों वाला भारी ट्रक गुजर रहा था। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर हुआ, जिससे पूरी तरह से आवाजाही बंद हो गई है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ है, ट्रक चालक को सिर्फ मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है।

यह पुल जीभी, बंजार और तीर्थन से आनी की ओर जाने वाले मार्ग का अहम हिस्सा था और इसे इलाके की लाइफलाइन माना जाता है। हादसे के बाद बंजार घाटी में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं और वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।

एसडीओ टहल सिंह ने जानकारी दी कि ट्रक के भारी वजन और सीमेंट के लोड के चलते पुल टूट गया। पुल की स्थिति पहले से ही कमजोर मानी जा रही थी और इसका निर्माण वर्ष 1970 के आसपास हुआ था। यह पुल बंजार को औट से जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग है और इस इलाके से गुजरने के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है।

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी मौके का जायजा लिया और कहा कि यह पुल क्षेत्र की जीवन रेखा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पुल का पुनर्निर्माण किया जाए ताकि आगामी पर्यटन सीजन पर इसका असर न पड़े। फिलहाल प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने के प्रयास जारी हैं।