कुल्लू में बादल फटने से तबाही, 3 दुकानें और पुल क्षतिग्रस्त
- Post By Admin on Aug 19 2025
.jpg)
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार तड़के बादल फटने की घटना ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी। लगघाटी इलाके में सुबह लगभग 3 बजे हुई इस आपदा से कणौण गांव में तीन दुकानों और एक बाइक को नुकसान पहुंचा, जबकि सरवरी खड्ड में जलस्तर बढ़ने से एक पैदल पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया।
बादल फटने के तेज बहाव ने फोरलेन से कुल्लू बस स्टैंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा भी बहा दिया। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ।
पुलिस ने प्रभावित सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी है और लोगों को खतरनाक क्षेत्रों में जाने से रोका जा रहा है। बावजूद इसके, कुछ लोग अपनी गाड़ियां चलाकर जोखिम उठा रहे हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
स्थानीय लोग बादल फटने की आवाज सुनकर अपने घरों से बाहर निकल आए और स्थिति बिगड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। एक स्थानीय महिला ने बताया, "लगातार बारिश से पूरा प्रदेश प्रभावित है। रात में कुल्लू में बादल फटने से लोग घबरा गए, और नुकसान भी हुआ।"
जिला प्रशासन ने आपदा की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही, सरवरी क्षेत्र में नदी-नालों के किनारे झुग्गियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अफवाहों से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।