मामा-भांजी की लव स्टोरी जान आपके भी उड़ जाएंगे होश
- Post By Admin on Apr 05 2025

भोपाल : मध्यप्रदेश के डबरा में मामा-भांजी के प्यार ने न सिर्फ परिवार वालों को हैरान कर दिया, बल्कि इस प्रेम कहानी ने एक अनोखा मोड़ लिया। दरअसल, मामा-भांजी लगने वाले युवक और युवती ने बीते दिनों बिना किसी को बताए अपने घर से भागने का साहस किया। इसके बाद जब दोनों प्रयागराज से लौटे, तो थाने में जाकर अपने बालिग होने के प्रमाण प्रस्तुत किए। इसके बाद दोनों के परिवार थाने पहुंचे और समझाईश के बाद, अंततः उन्होंने इस प्रेम को स्वीकार किया। इसके बाद, मंदिर में जाकर दोनों की शादी भी करवा दी गई।
भितरवार थाना इलाके की रहने वाली एक युवती और शिवपुरी जिले के रामनगर के रहने वाले युवक अवनीश कुशवाह के बीच करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती गांव के रिश्ते से अवनीश की भांजी लगती थी। दोनों के बीच प्रेम बढ़ा और 30 मार्च को दोनों ने बिना किसी को बताए घर छोड़ दिया। युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई और पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी।
गुरुवार को युवती और अवनीश वापस लौटे और सीधे भितरवार थाने पहुंचे। वहां दोनों ने बताया कि वे भागकर प्रयागराज गए थे और अपने बालिग होने का प्रमाण प्रस्तुत किया। इसके बाद, जब युवती के परिवार को थाने में उसकी मौजूदगी का पता चला, तो वे भी थाने पहुंचे। यहां, अवनीश और युवती ने अपने परिवारवालों को समझाया और आखिरकार दोनों परिवारों ने उनके प्यार को स्वीकार करते हुए, हनुमान मंदिर में उनकी शादी करवा दी।