स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन आयोजित
- Post By Admin on Aug 14 2024

मुजफ्फरपुर: बुधवार को सामाजिक संगठन "प्रयत्न" के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संध्या 6:00 बजे एक राष्ट्रीय आभासी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन आभासीय पटल पर हुआ, जिसमें विभिन्न कवियों और श्रोताओं ने भाग लिया।
संगठन के संस्थापक सह निदेशक प्रभात कुमार ने सभी उपस्थित कवियों और श्रोताओं का स्वागत किया और अपनी स्वरचित कविता "चंबल" का पाठ किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री अर्जुन गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी कवियों को संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस कवि सम्मेलन में दिल्ली से विभूति कुमार मिश्रा, पटना से संगीता सहाय, डॉ. सिंधु कुमारी, रायबरेली से अमिताभ शुक्ला, नालंदा से दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर से डॉ. पंकज कर्ण, डॉ. भावना कुमारी और राजेश कुमार चौधरी ने अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया। कवियों ने "घर-घर तिरंगा लहरा रहा", "देश हमारा आजाद हो गया", "भरोसा", "देख तस्वीर चल रही है", "सारी दुनिया", "मस्त गगन", "आज की नई पीढ़ी", "देश का दर्द", "युवा फर्ज", "नया करें", "आज ना आए", "भारत मां", "मोहब्बत से", "मोहब्बत में मुसीबत", और "परदेसी" जैसी कविताओं का पाठ किया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।
इस अवसर पर अनिमेष आनंद, अनु कुमारी, गोपाल शर्मा, जनक किशोर, जायजहा, केशव कर, एम मोहम्मद फजल, निधि रानी, प्रज्ञा कुमारी, कब अंसारी, रागिनी सिंह, शिवा, एनी कुमारी, सिंधु कुमारी, पल्लवी, विजय कुमार, सोनू, और अमित कुमार की भूमिका सराहनीय रही।