करूर हादसा : एक्टर विजय ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख देने का किया ऐलान

  • Post By Admin on Sep 28 2025
करूर हादसा : एक्टर विजय ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख देने का किया ऐलान

चेन्नई : तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को अभिनेता और टीवीके (तमिझग्गा वेत्रि कड़्गम) नेता विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ ने भारी त्रासदी का रूप ले लिया। इस हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 10 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

दुर्घटना के बाद विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 लाख रुपए और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “करूर की घटना ने मुझे भीतर तक झकझोर दिया है। अपनों को खोने का दर्द शब्दों में बयां करना संभव नहीं। यह अपूरणीय क्षति है। इस समय एक परिवार के सदस्य के तौर पर मैं आपके साथ हूं और अपनी ओर से छोटी सी मदद के रूप में यह राशि दे रहा हूं।”

विजय ने अपने संदेश में आगे लिखा कि जिन लोगों से वह रैली के दौरान मिले थे, उनके चेहरे बार-बार उनकी आंखों के सामने आ रहे हैं। उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि यह हादसा उस समय हुआ जब हजारों की संख्या में समर्थक विजय के भाषण को सुनने के लिए पहुंचे थे। भीड़ बेकाबू होने के कारण भगदड़ मच गई, जिससे कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस घटना को गंभीर और दुखद बताया है। वहीं, करूर नगर पुलिस ने लापरवाही के आरोप में टीवीके के पश्चिम जिला सचिव मथियालगन, महासचिव आनंद और संयुक्त सचिव निर्मल कुमार समेत कई जिम्मेदारों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 109, 110, 125 बी और 223 के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें हत्या के प्रयास और गैर-इरादतन हत्या जैसी धाराएं भी शामिल हैं।