साइक्लोन दित्वाह ने बढ़ाई मुश्किलें : लगातार बारिश से कई जिलों में अलर्ट, शिक्षा संस्थान बंद
- Post By Admin on Dec 03 2025
चेन्नई : साइक्लोन ‘दित्वाह’ भले ही कमजोर होकर लो-प्रेशर सिस्टम में बदल गया हो, लेकिन इसका असर तमिलनाडु में लगातार भारी बारिश और तेज हवाओं के रूप में अभी भी जारी है। राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार रात से हो रही झमाझम बारिश ने सड़कें जलमग्न कर दी हैं और सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
कल्लाकुरिची, तिरुकोइलूर, मनालुरपेट्टई और तिरुपलापंडल सहित कई जिलों में तेज बारिश और गरज के साथ तूफान का दौर जारी है। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है।
चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम में भी तीसरे दिन सुबह से लगातार बारिश होती रही। शहर की कई मुख्य सड़कें जलभराव से जूझ रही हैं, जिससे यातायात धीमा पड़ा और कई जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने नीलगिरि, इरोड और कोयंबटूर में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार दित्वाह का प्रभाव तटीय इलाकों के पास सक्रिय है, जिसकी वजह से उत्तर और पश्चिम तमिलनाडु में बारिश जारी रहने की संभावना है।
स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया है।
-
चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में सभी स्कूल–कॉलेज बंद रहेंगे।
-
चेंगलपट्टू में स्कूल बंद रहेंगे, जबकि कॉलेज खुले रहेंगे।
-
रानीपेट, कुड्डालोर, कल्लाकुरिची और विल्लुपुरम में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क मोड पर हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की गई है। उत्तर-पूर्वी मानसून की सक्रियता और तटीय क्षेत्रों में बने लो-प्रेशर के चलते बारिश का दौर जारी रह सकता है।
प्रशासन ने लोगों से मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने और जलभराव वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है।