कल्पतरू ने किया प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन

  • Post By Admin on Sep 06 2024
कल्पतरू ने किया प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन

मुजफ्फरपुर : कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरपुर पश्चिमी, ठीकहां (मोतीपुर) में आयोजित दो माह के प्रशिक्षण शिविर के सफल प्रतिभागियों के बीच शुक्रवार को प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। 

समारोह के दौरान संस्थान के प्राचार्य मनीष कुमार ने इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों को युवाओं के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कल्पतरू प्रोजेक्ट्स को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

कल्पतरू के बिहार प्रमुख, राजेश कुमार चौधरी ने घोषणा की कि सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को कंपनी की ओर से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने प्राचार्य मनीष कुमार को "जिंदगी मिली है मुस्कुराइए" पुस्तक भी भेंट की।

कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र शाही संग्रहालय के सलाहकार समिति के सदस्य शंभु मोहन प्रसाद ने किया। समारोह में मो. एस्तायक, अभिजीत कुमार, अमन कुमार, कुंदन कुमार, विक्रम कुमार ठाकुर, अविनाश कुमार, शांतनु कुमार, प्रभाकर कुमार सिंह, दीपक कुमार, रोहित कुमार, नीरज कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।