विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा कल्पतरु दिवस का आयोजन
- Post By Admin on Jan 02 2025

मुजफ्फरपुर : विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी शाखा ने स्थानीय छाता चौक पर बीते बुधवार को कल्पतरु दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 'अखंड भारत' के बैनर तले भारत माता की पूजा-अर्चना की गई, साथ ही भारत माता की वंदना भी की गई। इस अवसर पर 'संपूर्ण वंदे मातरम्' का स्व-स्वर पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने भारत माता को 'कल्पवृक्ष' के रूप में प्रस्तुत किया, जो गर्भ से लेकर अंतिम संस्कार तक हमारे जीवन का पालन करती है और हमें सभी आवश्यक संसाधन प्रदान करती है। इस विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए विवेकानंद केन्द्र द्वारा यह आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में संयोजक डॉ. अनिल कुमार सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता अरविंद कुमार, राजेश कुमार चौधरी, मृत्युंजय कुमार, बिनोद कुमार, सरोज कुमार और अविनाश कुमार सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम ने न केवल भारतीय संस्कृति और परंपरा को सम्मानित किया, बल्कि भारतीय समाज के अडिग सामर्थ्य और एकता का प्रतीक भी बना।