कबड्डी बालिकाओं ने बाल विवाह के खिलाफ बुलंद की आवाज, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Dec 12 2025
कबड्डी बालिकाओं ने बाल विवाह के खिलाफ बुलंद की आवाज, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले में चल रहे 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम को गति देते हुए महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय द्वारा खेलो इंडिया सेंटर में शुक्रवार को बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सह मिशन शक्ति की नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह न सिर्फ एक दंडनीय अपराध है, बल्कि यह बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके संपूर्ण भविष्य पर गहरा प्रभाव डालता है। इसे सामाजिक बुराई बताते हुए उन्होंने बालिकाओं से बाल विवाह का खुलकर विरोध करने और किसी भी संदिग्ध परिस्थिति की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या महिला हेल्पलाइन 181 पर देने की अपील की।

डीपीओ ने खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बालिका खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता, समाज और जिले का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के दौरान बालिका खिलाड़ियों ने ट्रैक सूट और मैट जूते की मांग भी रखी।

अंत में सभी उपस्थित खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम के लिए सामूहिक शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष शोभा देवी, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, कबड्डी प्रशिक्षक राज कुमार सहनी, कोच आंशिक शांडिल्य, जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव सुनील कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अनय जी समेत बड़ी संख्या में बालिका कबड्डी खिलाड़ी मौजूद रहीं।