के विनोद चंद्रन बने पटना हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

  • Post By Admin on Mar 29 2023
के विनोद चंद्रन बने पटना हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार के नए मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उनके मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहे. साथ ही अधिवक्ता, एडवोकेट जनरल पी के शाही, हाईकोर्ट के जज व अधिकारीगण मौजूद रहे.

बता दें कि कृष्णन विनोद चंद्रन ने पटना हाईकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है. इनसे पहले पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल थे. संजय करोल ने लगभग तीन वर्षो से अधिक इस पद पर कार्य किया. संजय करोल फरवरी 2023 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इससे पहले न्यायमूर्ति कृष्णन विनोद चंद्रन को गुवाहाटी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की थी. लेकिन कॉलेजियम ने अधिक रिक्तियों और मुख्य न्यायधीशों के सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन को ध्यान में रखते हुए अपनी इस सिफारिश को वापस लें लिया था. जिसके बाद कृषणन विनोद चंद्रन को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया. के. विनोद चंद्रन 24 अप्रैल 2025 को रिटायर्ड होने वाले हैं.