गन्ना उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक ने किया हसनपुर चीनी मिल के क्षेत्र का भ्रमण

  • Post By Admin on Feb 11 2025
गन्ना उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक ने किया हसनपुर चीनी मिल के क्षेत्र का भ्रमण

समस्तीपुर : गन्ना उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ हसनपुर चीनी मिल का दौरा किया और वहां के कार्यकलापों की जांच की। इस दौरान, उन्होंने हसनपुर मिल से जुड़े अधिकारियों से मिलकर गन्ना किसानों के भुगतान की प्रक्रिया पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए गन्ना मूल्य में 10 रुपये की वृद्धि की घोषणा की है। इसके तहत हसनपुर चीनी मिल को निर्धारित समय सीमा के भीतर 31 दिसंबर 2024 से पहले गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों का डाटा केन ऑफिस को उपलब्ध कराना था, ताकि उन्हें यह भुगतान किया जा सके। हालांकि, अब तक हसनपुर मिल से 2000 से कम किसानों का डाटा ही केन ऑफिस को भेजा गया है, जो निर्धारित लक्ष्य के हिसाब से बहुत कम है।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए किसानों का आधार संख्या, जन्म तिथि और पिन कोड नंबर आवश्यक है। उन्होंने हसनपुर चीनी मिल के अधिकारियों से निर्देशित किया कि शीघ्र ही सभी किसानों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाए, ताकि किसानों को समय पर लाभ मिल सके।

बैठक में हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष आर के तिवारी, कार्यपालक उपाध्यक्ष सुग्रीव पाठक और अन्य चीनी मिल कर्मी भी मौजूद रहे। संयुक्त निदेशक ने कहा कि यह डाटा अपलोडिंग की प्रक्रिया जितनी जल्दी हो सके पूरी होनी चाहिए ताकि सरकार की ओर से किसानों को पूरी राशि का भुगतान किया जा सके और किसी भी किसान को इस लाभ से वंचित नहीं किया जाए। इस दौरान अधिकारियों ने इस कार्य को प्राथमिकता पर रखने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही किसानों का डाटा अपलोड कर दिया जाएगा।