मुजफ्फरपुर में 2 दिसंबर को जॉब कैंप का आयोजन, बीएसएस माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड करेगा चयन
- Post By Admin on Nov 30 2024

मुजफ्फरपुर : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन मुजफ्फरपुर द्वारा 2 दिसंबर को एक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप संयुक्त श्रम भवन, गन्नीपुर में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।
इस जॉब कैंप में बीएसएस माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड द्वारा टीएसओ ( टेरिटरी क्रेडिट ऑफिसर) के पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र और दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होने की आवश्यकता है।
कैंप में भाग लेने के लिए आवेदकों को एनसीएस पोर्टल पर नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य होगा। जो अभ्यर्थी नियोजनालय में निबंधित नहीं हैं। वे किसी भी कार्य दिवस में नियोजनालय में जाकर अपना निबंधन कर सकते हैं या फिर एनसीएस पोर्टल पर स्वयं ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं।
नियोजन पदाधिकारी, विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र, मुजफ्फरपुर ने इस संबंध में जानकारी दी है और सभी इच्छुक उम्मीदवारों को जॉब कैंप में भाग लेने का आह्वान किया है।