जिला सर्वोदय मंडल की बैठक आयोजित, नई कार्यकारिणी का गठन

  • Post By Admin on Jul 15 2023
जिला सर्वोदय मंडल की बैठक आयोजित, नई कार्यकारिणी का गठन

मुजफ्फरपुर: आज जिला सर्वोदय मंडल, मुजफ्फरपुर की बैठक स्थानीय नीम चौक के निकट स्थित ग्रामीण जन विकास परिषद के कार्यालय में हुई। बैठक में मुजफ्फरपुर जिला की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बिहार सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष विनोद रंजन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वाराणसी स्थित सर्व सेवा संघ की जमीन को हड़पने के सरकारी प्रयास के विरोध में एक दिवसीय धरना देने का भी निर्णय लिया गया।

सर्वसम्मति से नवगठित जिला कार्यकारिणी में प्रो. अवधेश कुमार को अध्यक्ष और मकबूल अहमद को मंत्री बनाया गया। अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष डॉ. उमेश एवं संगीता सुभाषिणी, सह मंत्री माणिक चंद्र सहनी एवं आभा कुमारी तथा राज्य प्रतिनिधि शाहिद कमाल को मुजफ्फरपुर का जिला प्रतिनिधि भी बनाया गया। इनके अलावा 12 अन्य कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए।

आज की बैठक में वाराणसी स्थित सर्व सेवा संघ की जमीन को हड़पने के सरकारी प्रयास पर भी चर्चा हुई। बैठक में सभी साथियों ने वैधानिक तरीके से खरीदी गई सर्व सेवा संघ की जमीन को सारे दस्तावेज मौजूद होने के बावजूद कॉरपोरेट को लाभ पहुंचाने के लिए किए जा रहे सरकारी दमनात्मक प्रयासों की एक स्वर से निंदा की गई। तय किया गया कि मुजफ्फरपुर के साथी आगामी 27 जुलाई को जिला समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना देंगे।