जीविका दीदियों ने संभाली मतदाता जागरूकता की कमान, घर-घर पहुंचकर दिलाया मतदान का संकल्प

  • Post By Admin on Oct 29 2025
जीविका दीदियों ने संभाली मतदाता जागरूकता की कमान, घर-घर पहुंचकर दिलाया मतदान का संकल्प

लखीसराय : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लखीसराय जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है। जिले के सूर्यगढ़ा और लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को होने वाले मतदान के मद्देनज़र जीविका ने अपने कर्मियों, कैडरों और जीविका दीदियों के माध्यम से व्यापक जनसंपर्क और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की है।

बुधवार को जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अनीता कुमारी के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा प्रखंड में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ज्ञान गंगा जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, चौरा राजपुर की दीदियों के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया और संदेश दिया — “वोट हमारा अधिकार है, इसे जरूर निभाएं।”

इसके अलावा, जीविका और आईसीडीएस के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय परिसर, सूर्यगढ़ा में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड परियोजना प्रबंधकों के नेतृत्व में प्रभात फेरी और रैलियों का आयोजन किया गया। ग्रामीण इलाकों में आनंद जीविका, गुलशन जीविका, गंगा जीविका, राधिका जीविका, शक्ति जीविका, एकता जीविका, आकाश जीविका, राम जीविका, अनंत जीविका और संगम जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने घर-घर जाकर लोगों से मतदान की अपील की।

सिर्फ रैली ही नहीं, बल्कि रंगोली, मेहंदी, हस्ताक्षर और शपथ कार्यक्रमों के जरिए भी महिलाओं को मताधिकार के महत्व से जोड़ने का प्रयास किया गया। जीविका दीदियों ने लोगों से अपील की कि वे 6 नवंबर को मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र को मजबूत करें।