अडानी टाउनशिप में होगी जीत अडानी और दिवा शाह की शादी 

  • Post By Admin on Feb 07 2025
अडानी टाउनशिप में होगी जीत अडानी और दिवा शाह की शादी 

अहमदाबाद : आज यानी 7 फरवरी को देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से हो रही है। यह शादी अडानी टाउनशिप के शांतिग्राम में आयोजित की जाएगी। जहां शादी की सभी रस्में जैन और गुजराती परंपरा के अनुसार पूरी की जाएंगी। शादी समारोह दोपहर 2 बजे के बाद शुरू होगा।

अडानी शांतिग्राम : गुजरात का सबसे बड़ा एकीकृत टाउनशिप

अडानी शांतिग्राम टाउनशिप अहमदाबाद के बाहरी इलाके में 600 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। यह गुजरात का सबसे बड़ा एकीकृत टाउनशिप है। जहां हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं और चारों ओर हरियाली और शांति का वातावरण है। यहाँ पर शादी के सभी आयोजन पूरी तरह से तैयार हैं।

अनंत अंबानी के वेडिंग फंक्शंस का स्थान और दूरी

आपको याद होगा कि पिछले साल मार्च में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शंस गुजरात के जामनगर में हुए थे। जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन्स में आयोजित इस भव्य समारोह में देश-विदेश के दिग्गजों ने शिरकत की थी। जामनगर गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित है, जो अडानी शांतिग्राम टाउनशिप से लगभग 320 किलोमीटर दूर है। वहीं, अडानी शांतिग्राम अहमदाबाद के पास स्थित है, जो जामनगर से काफी दूरी पर है।

अहमदाबाद से जामनगर की दूरी

जामनगर जिले में रिलायंस ग्रीन्स से अडानी शांतिग्राम टाउनशिप की दूरी लगभग 320 किलोमीटर है। जबकि अडानी शांतिग्राम अहमदाबाद के केंद्र से सिर्फ 18-19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।