अदाणी पोर्टफोलियो का ईबीआईटीडीए 90,000 करोड़ के पार, इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी ने दी रफ्तार
- Post By Admin on Aug 28 2025

अहमदाबाद : अदाणी समूह ने गुरुवार को ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए बताया कि 12 महीनों के आधार पर अदाणी पोर्टफोलियो का ईबीआईटीडीए (EBITDA) पहली बार 90,572 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। यह पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। वहीं वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही का ईबीआईटीडीए भी रिकॉर्ड स्तर 23,793 करोड़ रुपए पर रहा।
समूह ने बताया कि कोर इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस—जिसमें यूटीलिटी, ट्रांसपोर्ट और इनक्यूबेटिंग इंफ्रा शामिल हैं—का योगदान पहली तिमाही में कुल ईबीआईटीडीए का 87 प्रतिशत रहा। वहीं, एयरपोर्ट, सोलर-विंड मैन्युफैक्चरिंग और रोड जैसे इनक्यूबेटिंग एसेट्स ने पहली बार 10,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया।
अदाणी समूह ने कहा कि इस मजबूत प्रदर्शन के पीछे एयरपोर्ट बिजनेस की सतत वृद्धि, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अंबुजा सीमेंट्स जैसी कंपनियों का योगदान अहम रहा।
वित्तीय स्थिति की बात करें तो पोर्टफोलियो-लेवल लीवरेज दुनिया में सबसे कम में से एक बना हुआ है। शुद्ध ऋण-ईबीआईटीडीए अनुपात 2.6 गुना है, जबकि समूह के पास 53,843 करोड़ रुपए की हाई-लिक्विडिटी मौजूद है, जो कम से कम अगले 21 महीनों तक ऋण भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त है।
जून में क्रेडिट प्रोफाइल और मजबूत हुई, जिसमें रन-रेट ईबीआईटीडीए का 87 प्रतिशत 'एए-' या उससे ऊपर की घरेलू रेटिंग वाली परिसंपत्तियों से आया। समूह ने बताया कि परिचालन से कर पश्चात नकदी 66,527 करोड़ रुपए पर रही और कुल परिसंपत्ति आधार 6.1 लाख करोड़ रुपए का हो गया।
अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) ने हाल ही में भारत का पहला ऑफ-ग्रिड 5 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्लांट चालू किया है, जो स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके अलावा, गंगा एक्सप्रेसवे समेत आठ में से सात निर्माणाधीन परियोजनाएं 70 प्रतिशत से अधिक पूरी हो चुकी हैं।
अदाणी ग्रीन एनर्जी की परिचालन क्षमता सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 15,816 मेगावाट हो गई है। वहीं अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को नई ट्रांसमिशन परियोजना ‘WRNES तालेगांव लाइन’ मिली है, जिससे उसकी निर्माणाधीन ऑर्डर बुक 59,304 करोड़ रुपए की हो गई।
अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम भी मजबूत रहा और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 11 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 121 मिलियन मीट्रिक टन पर पहुंच गया।