जनेऊ और मुंडन के दौरान हर्ष फायरिंग , तीन बच्चे घायल

  • Post By Admin on Jan 27 2023
जनेऊ और मुंडन के दौरान हर्ष  फायरिंग , तीन बच्चे घायल

बेगूसराय:  मामला बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव से सामने आ रहा है. जहां जनेऊ और मुंडन समारोह में गाना बजाने के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में गोली के बारूद लगने की वजह से तीन बच्चे घायल हो गए. इस हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो बच्चों को मामूली चोट आयी है. तीनो बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक पहसारा गांव निवासी गुड्डू सिंह के घर पर 26 जनवरी को मुंडन और जनेऊ का कार्यक्रम था. इस दौरान देर शाम घर पर गाना बजाना हो रहा था. तभी हर्ष फायरिंग की गई. फायरिंग करने के दौरान गाना बजाना देख रहे तीन बच्चों को गोली का बारूद लग गया. इसमें सुनील सदा के सात वर्षीय पुत्र नंदन कुमार के चेहरे पर बारूद लगने की वजह से गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि दो बच्चे मामूली रूप से जख्मी हुए है.

 घटना की सुचना मिलते ही नावकोठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घायल बच्चों के परिजनों ने बताया की समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली के बारूद लगने की वजह से बच्चों को चोट आई है.