बिहार में जन सुराज बनेगा तीसरा विकल्प : सुबोध
- Post By Admin on Dec 02 2024

मोतिहारी : लालू-नीतीश की जोड़ी ने बिहार के विकास की गाड़ी को बेपटरी कर दिया है. कांग्रेस के सहयोग से लालू प्रसाद ने तो भाजपा के सहयोग से सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बादी की ओर ढकेल दिया है. उक्त बातें कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के गवन्द्री दुर्गा चौक पर हर घर जन सुराज अभियान के तहत आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जन सुराज प्रदेश कार्यवाहक समिति के सदस्य सुबोध कुमार तिवारी ने कही. उन्होंने कहा कि राजद,कांग्रेस,भाजपा,जदयू सहित अन्य दलों ने अब तक बिहार वासियों को ठगने का काम किया है.
तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता राजद गठबंधन और एनडीए की कारगुजारियों से उब चूकी है. बिहार के लोग अब जन सुराज को तीसरे विकल्प के रुप में देख रहे हैं.उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2025 में बिहार में जन सुराज की सरकार बनेगी. आज की बैठक के दौरान लड्डू सिंह, रामदेव सहनी, रामजनम सहनी,महेश कुशवाहा, निरंजन कुमार, सरोज कुमार बैठा,शैलेश कुशवाहा, मनोज कुमार, प्रमोद पासवान, लखीन्द्र सहनी, देवेन्द्र साह, विनोद कुमार सिंह, राजेश सिंह,निर्भय सिंह, रमेश महतो,संजीव सिंह, विशाल कुमार,भरत सिंह एवं हरि शंकर सिंह इत्यादि लोंगों ने प्रशांत किशोर की कार्यशैली से प्रभावित होकर जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की.