जमीन सर्वे मामले में प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी सत्य की ओर कर रही है इशारा
- Post By Admin on Sep 10 2024
पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की जमीन सर्वे को लेकर की गई भविष्यवाणी सच होती नजर आ रही है। बिहार में जमीन सर्वे के कारण व्यापक असंतोष और गुस्सा उभरता दिख रहा है। इन हालातों को देखते हुए अब चर्चा हो रही है कि बिहार सरकार जल्द ही इस सर्वे को टालने पर विचार कर सकती है। मीडिया में भी इस विषय पर बहस चल रही है।
प्रशांत किशोर ने पहले ही इस सर्वे के क्रियान्वयन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जिस तरह से इसे लागू किया जा रहा है, इससे आने वाले 6 महीनों में हर घर, गांव और पंचायत में जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सर्वेक्षण को बिना समुचित तैयारी और संसाधन के शुरू किया गया है, जो भविष्य में जमीन से जुड़े झगड़ों का मुख्य कारण बन सकता है।
किशोर ने यह भी बताया कि हाल ही में बिहार में जमीन रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण किया गया था, जिसे बिना किसी ठोस योजना और बाहरी एजेंसियों की हड़बड़ी में अंजाम दिया गया। इस प्रक्रिया में गलतियां हुईं, जहां कई बार लोगों की जमीन किसी और के नाम दर्ज कर दी गई। इसने ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर असंतोष पैदा किया, और अब जमीन सर्वेक्षण को भी उसी दिशा में ले जाया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में गंभीर विवाद खड़े हो सकते हैं।
सरकार इस बढ़ते असंतोष को देखकर जल्द ही इस सर्वे को टालने का फैसला ले सकती है, ताकि और अधिक जटिलताएं न उत्पन्न हों।