जम्मू के नरवाल में आतंकी हमला, दो बम धमाकों में 7 लोग जख्मी

  • Post By Admin on Jan 21 2023
जम्मू के नरवाल में आतंकी हमला, दो बम धमाकों में 7 लोग जख्मी

जम्मू : जम्मू कश्मीर के नरवाल इलाके में शनिवार को सुबह आतंकी हमला हुआ है, जिस वजह से पूरा इलाका दहशत में है | नरवाल में दो बम धमाके हुए जिसमें 7 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आयी है | सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है | पहला विस्फोट करीब 11 बजे हुआ, जिसमें 5 लोग घायल हो गए थे जबकि दूसरा विस्फोट 11:30  बजे हुआ | जब दूसरा धमाका हुआ तो वहां अधिकांश लोगों ने इलाका खाली कर दिया था | पहले ब्लास्ट के लिए महिंद्रा बोलेरो और दूसरे ब्लास्ट के लिए शेवरॉन क्रूज का इस्तेमाल किया गया था | प्रारम्भिक जाँच में इन दोनों धमाकों में स्टिकी बम के इस्तेमाल की खबर सामने आयी है |

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नरवाल के ट्रांसपोर्ट में हुई धमाकों से आतंकी डांगरी पार्ट टू करना चाहते थे | आतंकियों ने वार्ड नंबर 7 में करीब 11 :00 बजे पहला धमाका किया | इस धमाके को देखने आई भीड़ और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने दूसरा धमाका किया |

इस धमाके पर क्षेत्र के उपमेयर बलदेव सिंह बलोरिया ने भी प्रतिक्रिया दी | उन्होंने कहा , "अधिकारियों से मैंने पूछताछ की तो उन्होंने मुझे बताया कि जाँच  के बाद ही वह कुछ बता पाएंगे कि विस्फोट दुर्घटनावश हुआ था या उग्रवाद से जुड़ा हुआ था | उन्होंने मुझे बताया कि इस धमाके में सात लोग घायल हुए है जिनमे से कुछ की हालत गंभीर है"|

आपको बता दे कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी नरवाल में हुए धमाकों की कड़ी निंदा की है | उन्होंने कहा कि यह कायरतापूर्ण हमला है| एलजी ने पुलिस को जिम्मेदार लोगों कि पहचान करके उनके खिलाफ कार्यवाई की मांग की है| इसके आलावा उन्होंने घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है | 

आपको बताते चले कि जहां धमाका हुआ है उस जगह की सर्चिंग शुरू कर दी गई है | विस्फोट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है साथ ही वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है | लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की अपील की गई है|