जल्द ही नीतीश कुमार के खिलाफ करेंगे आंदोलन : चिराग पासवान

  • Post By Admin on Feb 27 2023
जल्द ही नीतीश कुमार के खिलाफ करेंगे आंदोलन : चिराग पासवान

पटना :  सोमवार से बजट सत्र शुरू होने वाला है. बजट सत्र की शुरुआत के साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रिय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार और महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहारियों के लिए बजट में क्या क्या वादे होंगे उस पर नजर होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट सत्र में छात्रों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह छात्रों के मुद्दे को लेकर आवाज उठाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार दलित लोगों को भी धोखा दें रहे है. इसीलिए मैं शुरू से ही अनुसूचित जाति जनजाति समाज से आने वाले छात्रों के साथ हमेशा खड़ा हूं. मैं राज्य के सभी छात्रों के साथ खड़ा हूं. छात्र को पहले पूरी राशि मिलती थी. अब उन राशियों में बदलाव कर दिए है. बिहार सरकार दलितों को धोखा दें रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बटवारें की राजनीति कर रहे है.

चिराग पासवान ने बढ़ते अपराध को लेकर आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों को संरक्षण दें रहे है. आए दिन दलित परिवार के सदस्य की हत्या हो रही है. इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री ध्यान नहीं दें रहे हैं. मुख्यमंत्री जो बंटवारे की राजनीति कर रहे हैं, वह पूर्णिया के संविधान को बचा रहे थे. बिहार और बिहारियों के ज्वलंत विषय पर चर्चा करने की बजाय मुख्यमंत्री जनता को गुमराह करते है. इसके अलावा चिराग पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार ने कई बदलाव किये हैं. फ्रीशिप कार्ड के जरिए छात्र के खाते में सीधे पैसे आएंगे. मौजूदा बिहार सरकार दलित विरोधी है. अनुसूचित जाति जनजाति विरोधी है. अनुसूचित जाति जनजाति से आने वाले लोगों को टारगेट किलिंग कर मारा जा रहा है.