पुरुषोत्तमपुर गांव में सियार का आतंक खत्म, ग्रामीणों ने मार गिराया

  • Post By Admin on Sep 10 2024
पुरुषोत्तमपुर गांव में सियार का आतंक खत्म, ग्रामीणों ने मार गिराया

मुजफ्फरपुर : एक हफ्ते से सियार के आतंक से दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने आखिरकार राहत की सांस ली है। जिले के कुढ़नी प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर गांव में ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे एक सियार को मार गिराया। जानकारी के अनुसार, सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए गए थे, तभी अचानक सियार ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए लाठी-डंडे और भाले से सियार की घेराबंदी कर दी और उसे पीट-पीटकर मार डाला।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वेटेनरी डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि सियार का शव चमरुआ गांव के पास खेत में मिला है। जांच में पता चला कि सियार के एक पैर की हड्डी टूटी हुई थी, जो असामान्य है। शरीर पर कई जगह काटने के निशान भी मिले हैं। डॉक्टर ने कहा कि सियार के हिंसक व्यवहार की जांच के लिए उसे जिंदा पकड़ना जरूरी होता है, ताकि खून का नमूना लिया जा सके। अब पोस्टमार्टम के जरिए मौत का कारण स्पष्ट किया जाएगा।

ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए माइकिंग के जरिए सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। वन विभाग सियार के हमले के कारणों की भी जांच कर रहा है।