आईटीसी बाउंस का जॉय कार्यक्रम : खुदीराम बोस चौक टीम ने फुटबॉल मैच में मारी बाजी

  • Post By Admin on Sep 19 2025
आईटीसी बाउंस का जॉय कार्यक्रम : खुदीराम बोस चौक टीम ने फुटबॉल मैच में मारी बाजी

मुजफ्फरपुर : आईटीसी के बाउंस का जॉय कार्यक्रम और सशक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को खुदीराम बोस मैदान में रोमांचक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। सुबह 10:30 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में खुदीराम बोस चौक और दामू चौक की टीमें आमने-सामने रहीं। कड़े संघर्ष के बाद खुदीराम बोस चौक की टीम विजेता बनी।

विजेता टीम को शील्ड और खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मेडल प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम प्रबंधक शालिनी रंजन ने किया। इस अवसर पर सामाजिक संगठन प्रयत्न के संस्थापक प्रभात कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उन्होंने कहा, “खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यह न केवल मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूती देता है बल्कि इसमें व्यापक संभावनाएं भी हैं। असली जीत भागीदारी की भावना और खेल भावना से होती है।”

सहायक कार्यक्रम प्रबंधक अमित चंद्र चौधरी ने खिलाड़ियों और अतिथियों का स्वागत किया। वहीं, बाउंस का जॉय के हेड कोच रोहित कुमार और कोच शुभम कुमार, दीपक कुमार तथा अभिषेक शर्मा की मौजूदगी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

मैच में खिलाड़ियों अभिराज, हमद, युवान, दिव्यांश, रोहन कुमार और निशांत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिसकी सराहना दर्शकों ने तालियों से की।