ठंड में सहारा बने इरशाद अली आज़ाद, 150 गरीबों को वितरित किए कंबल
- Post By Admin on Dec 29 2025
पटना : कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद के सौजन्य से पटना के सुल्तानगंज मंडई क्षेत्र में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मदरसा अंजुमन उलूम एवं एस.के. कोचिंग सेंटर के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत 150 गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सफीनह संस्था के निदेशक गुलाम सरवर आजाद ने अपने संबोधन में कहा कि वक्फ की मूल भावना और वाकिफ की मंशा के अनुरत इरशाद अली आजाद लगातार जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के इतिहास में इरशाद अली आजाद ऐसे पहले अध्यक्ष हैं, जो वंचित वर्ग को सीधे लाभान्वित करने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम इसका सशक्त और ताजा उदाहरण है। गुलाम सरवर आजाद ने इरशाद अली आजाद को “गरीबों का मसीहा” बताते हुए उनके सामाजिक योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के पूर्व अधिकारी मो. सिराज खान, हाफिज मो. साहिल और कोचिंग सेंटर के निदेशक जमाल अंजुम ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं संस्था की प्राचार्य तरन्नुम खानम ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
“इरशाद अली आजाद जिंदाबाद” के नारों के साथ कंबल वितरण समारोह का उत्साहपूर्ण समापन हुआ।