सहरसा-राजेन्द्र इंटरसिटी नगर एक्सप्रेस में लगेंगे साधारण श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच

  • Post By Admin on Jan 07 2023
सहरसा-राजेन्द्र इंटरसिटी नगर एक्सप्रेस में लगेंगे साधारण श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच

बेगूसराय : रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय लगातार यात्री सुविधाओं में वृद्धि कर रहा है।आधारभूत संरचना विकास और यात्री सुविधाओं में विस्तारीकरण के साथ यात्रियों के यातायात में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर ट्रेनों में बोगी का भी संयोजन किए जाते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा सहित पूर्वोत्तर और उत्तर बिहार से राजधानी पटना जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस में दो सामान्य बोगी का विस्तार किया जा रहा है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए नौ जनवरी से राजेन्द्र नगर टर्मिनल और सहरसा के बीच चलने वाली गाडी संख्या- 13227/13228 राजेन्द्र नगर टर्मिनल-सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच संयोजन में बदलाव करते हुए स्थाई रूप से साधारण श्रेणी के अतिरिक्त दो कोच लगाए जाएंगे। कोच संयोजन में बदलाव के बाद इस ट्रेन में चेयरकार के नौ, वातानुकूलित चेयरकार के एक, साधारण श्रेणी के आठ तथा एसएलआर एवं लगेज/ब्रेक भान के एक-एक कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे।