बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित

  • Post By Admin on Dec 05 2024
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज कुश्ती प्रतियोगिता तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 9 महाविद्यालयों के 56 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस आयोजन में शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन और समापन मुख्य अतिथि एल एस कॉलेज के शारीरिक शिक्षा निदेशक महेंद्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनीष कुमार, प्राचार्य डॉ. शक्तिवान सिंह, मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा, प्रो. ओंकेश्वर कुमार, प्रो. बी के यादव, प्रो. अजय कुमार, प्रो. दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रो. रंजन कुमार और तकनीकी पदाधिकारी लालबाबू सिंह एवं मो. वाजिद अली भी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम भार वर्ग में रवीश कुमार को प्रथम, अमर कुमार को द्वितीय और विक्की कुमार को तृतीय, 61 किलोग्राम भार वर्ग में मो. एहसान को प्रथम, सत्यम कुमार को द्वितीय और संदीप कुमार साहनी को तृतीय, 65 किलोग्राम भार वर्ग में दिलीप कुमार को प्रथम, अमन कुमार को द्वितीय और रौनक कुमार को तृतीय, 70 किलोग्राम भार वर्ग में कुणाल कुमार यादव को प्रथम, झूलन पासवान को द्वितीय और रंजय कुमार को तृतीय, 74 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तम कुमार को प्रथम, आदित्य कुमार धनराज को द्वितीय और मन्नु कुमार को तृतीय, 79 किलोग्राम भार वर्ग में रितेश कुमार यादव को प्रथम, विशाल ठाकुर को द्वितीय और राजेश कुमार को तृतीय, 86 किलोग्राम भार वर्ग में तनवीर आलम को प्रथम और 92 किलोग्राम भार वर्ग में रामबाबू कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया गया।

इस प्रतियोगिता ने विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा और खेल भावना को प्रोत्साहित किया और आने वाले समय में इस तरह की गतिविधियों के आयोजन की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।