बाल श्रम के खिलाफ सघन अभियान, 13 वर्षीय बालक कराया गया विमुक्त

  • Post By Admin on Dec 20 2025
बाल श्रम के खिलाफ सघन अभियान, 13 वर्षीय बालक कराया गया विमुक्त

लखीसराय : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को लखीसराय जिले में बाल श्रम के विरुद्ध सघन जांच एवं छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में धावा दल द्वारा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की गई।

अभियान के दौरान लखीसराय प्रखंड अंतर्गत विद्यापीठ चौक स्थित सागर मिठाई एवं नाश्ता दुकान से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। विमुक्त बच्चे की उम्र लगभग 13 वर्ष बताई गई है। बाल श्रम में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित नियोजक के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 (संशोधित 2016) के तहत संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

श्रम अधीक्षक श्री संजय कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर बाल श्रम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों की रक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

विमुक्त बाल श्रमिक को तत्काल राहत के रूप में 3,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत 25,000 रुपये की सावधि जमा (एफडी) बच्चे के नाम से उसके बैंक खाते में कराई जाएगी, जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर परिपक्व होगी। साथ ही 5,000 रुपये की राशि पुनर्वास सह-कल्याण कोष में जमा कराई जाएगी, ताकि बच्चे के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

इस अभियान में श्रम अधीक्षक लखीसराय के नेतृत्व में बाल संरक्षण पुलिस पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सहित रंजीत कुमार, रामजीवन कुमार, आशीष कुमार एवं खुशबू कुमारी शामिल रहे। प्रशासन ने आमजनों से भी अपील की है कि बाल श्रम की सूचना मिलने पर तुरंत संबंधित विभाग को अवगत कराएं।