बाबासाहब आप्टे व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर बौद्धिक व्याख्यान आयोजित

  • Post By Admin on Aug 28 2024
बाबासाहब आप्टे व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर बौद्धिक व्याख्यान आयोजित

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग और इतिहास संकलन समिति उत्तर बिहार के संयुक्त तत्वावधान में "बाबासाहब आप्टे व्यक्तित्व एवं कृतित्व" विषय पर एक बौद्धिक व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) दिनेशचंद्र राय ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में इतिहास संकलन समिति उत्तर बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफेसर अजीत कुमार उपस्थित थे।

व्याख्यान का आयोजन बाबासाहब आप्टे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया था, जहां प्रोफेसर अजीत कुमार ने उनके जीवन और कार्यों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने इतिहास अध्ययन, स्वत्व बोध, और इतिहास के पुनः लेखन के महत्व पर जोर दिया।

इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पुष्पा ने बाबासाहब आप्टे के सरल जीवन और व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद, प्रोफेसर जयकांत सिंह और डॉ. राजेश्वर जी ने भी अपने विचार संक्षेप और सारगर्भित तरीके से प्रस्तुत किए।

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) ओम प्रकाश राय ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को इतिहास-बोध और देश-प्रेम की दिशा में आगे बढ़ने का आवाह्न किया। मंच संचालन डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया, जबकि इतिहास योजना गीत का प्रस्तुतीकरण कु. पूजा भारती ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, जिसे डॉ. मनीष झा ने प्रस्तुत किया और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संतोष कुमार अनल द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष, आचार्य सह आचार्य, सहायक आचार्य और अनेकों छात्र-छात्राओं का जे.बी. कृपलानी सभागार में समागम हुआ।