डीएओ के निरीक्षण में किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने का निर्देश

  • Post By Admin on Nov 28 2024
 डीएओ के निरीक्षण में किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने का निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर, जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) ने मोतीपुर और साहेबगंज के कई उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएओ ने सुनिश्चित किया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है और किसानों को सही मूल्य पर उर्वरक समय पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पश्चिमी ने मोतीपुर और साहेबगंज के उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान खाद की उपलब्धता और पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) स्टॉक में समानता पाई गई। जांच में यह भी सामने आया कि खाद की कालाबाजारी या अधिक मूल्य पर बिक्री की कोई शिकायत सही नहीं थी। हालांकि, एक प्रतिष्ठान में गड़बड़ी पाई गई। जिसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।

साहेबगंज प्रखंड के विभिन्न प्रतिष्ठानों में कुल 1750 बैग डीएपी (डीएपी) खाद उपलब्ध है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि खाद की कोई कमी नहीं है और किसानों के लिए पर्याप्त भंडार उपलब्ध हैं।

जिला पदाधिकारी ने डीएओ को निर्देश दिया है कि खाद की उपलब्धता और वितरण पर लगातार निगरानी रखी जाए। साथ ही उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से कहा है कि वे एक टीम गठित करें जो किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने के साथ-साथ खाद की गुणवत्ता और वितरण की निगरानी भी करें।

डीएओ ने कहा कि खाद से संबंधित कोई भी शिकायत तुरंत स्वीकार की जाएगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए किसान, कृषि समन्वयक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, या प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

खाद की कालाबाजारी पर कड़ी कार्रवाई
जिला पदाधिकारी ने चेतावनी दी है कि खाद की कालाबाजारी या अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खाद की खरीदारी में कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।